चीन में लेकिमा तूफान का प्रकोप, मरने वालाें की संख्या बढ़कर हुई 44, 16 लापता

हन्झाऊ/जिनानः चीन के दो प्रांतों में लेकिमा तूफान की वजह से अब तक 44 लोगों की मौत हो गई है और 16 अन्य लापता हैं। यह तूफान अपने साथ तेज गति की हवाएं और भारी बारिश लेकर आया जिसने प्रांतों में काफी तबाही मचाई। डाेजिआंग प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने जानकारी दी है, कि सोमवार सुबह तक डाेजिआंग प्रांत में लेकिमा तूफान की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 39 हो गई है और इसके अलावा 9 अन्य लापता भी हैं।
चीन में लेकिमा इस वर्ष का 9वां प्रचंड तूफान था, जिसके कारण डाेजिआंग के 66 लाख 80 हजार लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 12 लाख 60 हजार लोगों को क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। तूफान की वजह से 234,000 हेक्टेयर खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है और अर्थव्यवस्था को 24.22 अरब युआन (करीब 3.4 अरब अमेरिकी डॉलर) की हानि हुई है।
लेकिमा तूफान ने डाेजिआंग प्रांत के वेनलिंग शहर में शनिवार रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर दस्तक दी थी। इसके अलावा शान्दोंग प्रांत के किंगदाओ शहर के तट पर यह रविवार रात को आठ बजकर 50 मिनट पर आया। प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार शोन्दोंग में तूफान की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लापता हो गए।