इस वजह से राखी सावंत को चुकानी पड़ सकती है 4 करोड़ की राशी, जानिए पूरा मामला

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार राखी अपने किसी विवादित बयान की वजह से नहीं बल्कि दीपक कलाल की वजह से चर्चा का विषय बन गई हैं। राखी के गुपचुप शादी करने की खबर पर दीपक कलाल ने राखी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। राखी की शादी से बौखलाए दीपक कलाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दीपक राखी सावंत को चुपके से शादी करने के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं।
वीडियो में दीपक ये भी दावा करते नजर आ रहे हैं कि राखी ने उनसे शादी करने का वादा किया था, जिसके लिए उन्होंने राखी को पूरे 4 करोड़ रुपए की रकम दी थी। पूरे 4 करोड़ रुपए दिए मैंने तुझे पूरे चार करोड़। वो भी ऐसे गिन-गिन के दिए हैं बोरी भर-भर के, लेकिन क्या किया तूने खा गई, निगल गई। दीपक कलाल का पैसा खा गई। राखी अगर तूने चार दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए, तो लाइफ खराब कर दूंगा।