First Look Reveal: ‘कुली नं. 1’ के रीमेक में गोविंदा को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान लव आज कल-2 के बाद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के चलते सुर्खियों में छाई हुईं हैं। बता दें कि इस फिल्म में सारा अली खान के अपोजिट अभिनेता वरुण धवन नजर आने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ‘कुली नंबर 1’ 1995 में आई अभिनेता गोविंदा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक है।
जानकारी के लिए बता दें कि, वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नंबर 1’ का फर्स्ट लुक सोमवार को रिलीज हुआ। वरुण ने फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, “कुली नं. 1, एक मई 2020। हट जाओ बाजू, आया राजू।” पोस्टर में वो कुली की पोशाक और कोल्हापुरी चप्पल में दिखाई दे रहे हैं और इसके जरिए बताया गया है कि यह डायरेक्टर डेविड धवन की 45वीं फिल्म है। फिल्म के प्रोडक्शन वासु भगनानी कर रहे हैं।
COOLIE NO 1 . Baaajooooo 🔊#vdascoolie #CoolieNo1pic.twitter.com/yVwH4bBJb1