देश
दिल्ली के गांधीनगर मार्केट में भीषण आग, दमकल की 21 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। खबर है कि मंगलवार सुबह गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) में एक दुकान में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 21 दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। पुलिस, प्रशासन व स्थानीय व्यापारी आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
एक दुकान में अचनाक आग (Fire) लगने से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। फिलहाल इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।