बाढ़ से आंध्र प्रदेश में हाहाकार, कृष्णा और गुंटूर के 87 गांव जलमग्न

अमरावती: आंध्र प्रदेश में बाढ़ने अपना कहर ढा रखा है। प्रदेश के कृष्णा और गूंटुर जिलों के कई गांव और सैकड़ों एकड़ खेत पानी में समा गए हैं। हालांकि एक राहत की बात सामने आई है कि कृष्णा नदी में जलाशयों में पानी के बहाव में कमी देखी गई। जिससे बाढ़ का प्रकोप घटने के संकेत है। लेकिन फिर भी कृष्णा और गुंटूर जिलों के 32 मंडलों के 87 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। जिससे वहां रहनेवाले 17 हजार से ज्यादा लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो चुकी है। कुछ गांव तो पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। वहा कुछ है जो बाढ़ के कारण तबाह हो गए हैं।
इधर, प्रकासम बैराज में दूसरी स्तर की चेतावनी जारी हो गई है। जिससे दोनों जिलों में सरकारी तंत्र हाई अलर्ट पर है। कृष्णा और गुंटूर में 11,553 लोगों को 56 राहत शिविरों में ले जाया गया है। जहां उन्हे भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दोनों जिलों में कुल 4,352 मकानों में पानी भरा हुआ है। इन जिलों में 5,311 हेक्टेयर की कृषि फसलें और 1,400 हेक्टेयर की बागवानी फसलें बाढ़ में डूबी हुई हैं।