आखिर क्यों कटरीना कैफ को गिरने नहीं देना चाहते अर्जुन कपूर, दूसरी बार कमेंट कर जताई चिंता

बाॅलीवुड स्टार आए दिन एक-दूसरों की पोस्ट या तस्वीरों पर कमेंट करते रहते हैं। जिससे सभी ट्रोलिंग का शिकार हो रहे है। इसी तरह अर्जुन कपूर भी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर। इन दिनों अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप की खबरें भी सुनने को मिल रही है। लेकिन खबरें ऐसी आ रही हैं कि बाॅलीवुड स्टार अर्जुन कपूर मलाइका को छोड़ कटरीना कैफ पर नजर रख रहेें हैं। बता दें, अर्जुन कपूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तस्वीरों पर नजर रखने लगे हैं। कटरीना की तस्वीरों पर अर्जुन अपने कमेंट्स से उन्हें ट्रोल करना नहीं भूलते।
बता दें, कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर IIFA अवार्ड्स सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस फोटो की खास बात ये है कि इसमें उन्होंने अपने देसी वेस्टर्न लुक के साथ सनग्लासेस भी पहने हैं। बस इसी चश्मे को देखकर अर्जुन कपूर ने उन्हें ट्रोल किया है। उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘इसे दिन में पहनें ना कि रात में, मैं नहीं चाहता कि तुम गिर जाओ’।
इस फोटो में कटरीना का जो ड्रेसअप है वह काला चश्मा गाने की परफॉर्मेंस के लिए है। इस वजह से उन्होंने सनग्लासेस पहने हैं। कटरीना ने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है, “इस साल IIFA अपने घर मुंबई में अपने 20 साल सेलिब्रेट कर रहा है। IIFA स्टेज पर परफॉर्म करने में हमेशा एक अविश्वनीय एनर्जी होती है। इंतजार नहीं कर सकती….काला चश्मा पहनने के लिए @IIFA awards New York.”