खाली करवाने के दौरान गिरी 4 मंजिला इमारत, 2 की मौत 5 लोग घायल

मुंबई के भिवंडी में 4 मंजिला इमारत गिरने से देर रात 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग अभी भी घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद अभी तक छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव बाहर निकाले गए हैं। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में कई और लोग फंसे हो सकते हैं। बचावकर्मियों को आशंका है कि इसमें अभी भी पांच लोग फंसे हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार इमारत का निर्माण आठ साल पहले हुआ था। इस इमारत का निर्माण अवैध बताया गया है। बता दें कि भिवंडी के शांति नगर में स्थित इस इमारत के कॉलम रात को ही टूटने लगे थे। जिसके बाद इमारत को तेजी से खाली करवाया जा रहा था। लेकिन इमारत खाली होती इससे पहले ही वह ढह गई। इस दौरान पुलिस, निगम और दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का काम शुरू किया। सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।