ब्रेकिंग
सिमडेगा में रिश्वत लेते मुंशी रंगेहाथ गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा शिक्षकों के आवारा डॉग्स से जुड़े आदेश पर मंत्री की सफाई, कहा तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा प्रोपेगेंड... नक्सल प्रभावित बीजापुर में एसआईआर, पहुंचविहीन गांवों में प्रशासन की टीम नशीली पदार्थ बेचने वालों को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की चेतावनी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना क्या है, जानिए किस नगर निगम में कितने विकास कार्य राइस मिल और पोहा मिल का होगा स्टॉक वेरिफिकेशन, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश गांव के विकास में बाधा बन रहा पंच, सरपंच समेत ग्रामीणों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की बस्तर में नक्सली मना रहे पीएलजीए सप्ताह, आईजी की चेतावनी, माओवादियों के सामने अब एक विकल्प छत्तीसगढ़ में बिन बारिश के कीचड़, स्कूली बच्चों और लोगों को हो रही भारी परेशानी सड़क पर मौत बनकर दौड़ी फॉर्च्यूनर, साइकिल सवार बच्चे की मौत , परिवार मांग रहा इंसाफ
विदेश

पाकिस्तान में जल्द हो सकते हैं चुनाव : पाक मंत्री

इस्लामाबाद | इस्लामाबाद में जारी राजनीतिक अराजकता और विपक्षी दलों के प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ के बीच राजधानी को तब तक स्थिर रखने का लक्ष्य है, जब तक कि विपक्ष की ओर से पेश अविश्वास मत के जरिए इमरान खान के भाग्य का फैसला नहीं हो जाता। इस समय राजधानी का नजारा सरकार और विपक्ष के बीच आखिरी मुकाबले की तरह लगता है।

प्रधानमंत्री इमरान खान को विपक्षी गठबंधन द्वारा पेश की गई एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें कम से कम 20 विपक्षी दल शामिल हैं। इन दलों ने तीन साल विपक्ष में बैठने के बाद अब नेशनल असेंबली में अविश्वास मत के जरिए प्रधानमंत्री पद से इमरान खान को हटाने का फैसला किया है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान (टीटीपी) के कई सदस्य भी सहयोगी राजनीतिक दलों के साथ दलबदल कर विपक्षी दलों के पक्ष में आ गए हैं। अब वे खान को सत्ता से बाहर करने के प्रति आश्वस्त महसूस कर रहे हैं। विपक्षी खेमे को भरोसा है कि इस बार वे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान बहुमत का दावा करने के लिए आवश्यक 172 मतों की स्वर्णिम संख्या हासिल करने में सक्षम होगा।

राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंचने के साथ पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद ने जल्द चुनाव कराने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि वित्तवर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश होने के तुरंत बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जा सकता है।

रशीद ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को बजट के बाद चुनाव कराने की सलाह दी थी और जोर देकर कहा गया था कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर खान की लोकप्रियता बढ़ गई है।

उन्होंने कहा, “मैं एक अच्छा बजट पेश करने के बाद जल्द चुनाव की मांग कर रहा हूं, क्योंकि इस अक्षम विपक्ष ने हमें फिर से जीतने की इजाजत दी है।”

उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तानी राष्ट्र अपने विपक्षी नेताओं के चेहरे देखता है, तो वे चैनल बदल लेते हैं।”

विपक्षी नेता और पीएमएल-एन नेता शाहबाज शरीफ पर तंज कसते हुए रशीद ने कहा, “यह वही शाहबाज शरीफ हैं, जो कहते हैं कि नवाज शरीफ सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और सेना का बहुत सम्मान करते हैं।”

उन्होंने कहा, “वोट को इज्जत दो- नारा कहां गया? वोट दुकानों पर बिक गए, उन्होंने लोकतंत्र का अपमान किया है।”

विपक्षी नेता ने नवाज शरीफ के उन बयानों की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने देश के सैन्य प्रतिष्ठान को सत्ता से बेदखल करने का आरोप लगाया था।

रशीद ने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है। यह कहते हुए कि दलबदलू सांसद विपक्षी दलों को समर्थन देने का वादा कर सकते हैं, लेकिन मतदान के दिन वे प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मतदान नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button