मोटरसाइकिल में हुआ जोरदार धमाका, 4 लाेगाें की मौत, 30 से अधिक घायल

गदादः ईराक की राजधानी बगदाद के बाबिल प्रांत में शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके कारण कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट शुक्रवार शाम को राजधानी बगदाद से 80 किमी दूर अल मुस्सायब शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक मोटर साइकल में हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि कई दुकानों और आस-पास की इमारतों तथा गाड़ियों को भी नुक्सान पंहुचा है।
बाबिल प्रांत के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बयान के अनुसार विस्फोट में 39 लोगों को चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्तपताल में भर्ती करा दिया गया है। किसी भी आतंकवादी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जाता है कि इन सब धमाकों के पीछे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का हाथ है। उल्लेखनीय है कि इराक बीते कुछ समय आतंकवाद के कारण अस्थिरता से गुजर रहा है, लेकिन 2017 के बाद ईराक के सुरक्षा हालातों में सुधार देखा गया है।