Breaking
चुनाव में गर्मी की चुनौती- हर वोटर कतार पर छांव, पेयजल और हर बूथ पर कूलर की तैयारी सीधी के रामपुर नैकिन में चर्चित संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड के प्रकरण की अपील खारिज थाना प्रभारी बनकर दवा विक्रेता से 10000 लूटने की कोशिश प्रतिष्ठानों का संचालन विभागीय प्रविधानों व फायर सेफ्टी के साथ ही होगा कूल बेड्स रखेगे पालतू को गर्मी में कूल-कूल, तीन डिग्री तक रखेंगे ठंडा नगर में 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री के रोड-शो के संकेत मिले, समय मिलने का इंतजार यूं मिले दिल से दिल... पढ़िए मप्र कैडर के दो युवा आइपीएस अधिकारियों की प्रेम कहानी मेडिकल कॉलेज में डॉ नवनीत सक्सेना ने स्थाई अधिष्ठाता का पदभार संभाला शिप्रा नदी में प्रदूषित जल मिलाने का विरोध, नाले के पानी में बैठे कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार दो ने लिए नाम वापस, मैदान में 19 प्रत्याशी, हर केंद्र पर लगेंगी दो बैलेट यूनिट

मंडला नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित दो अन्य पर मारपीट का आरोप एफआइआर दर्ज

मंडला। नगरपालिका उपाध्यक्ष जैसे एक जिम्मेदार और गरिमामयी पद पर होने के बावजूद अखिलेश कछवाहा द्वारा एक रोड ठेकेदार से मारपीट का मामला बेहद गरमा गया है। सिर्फ नगरीय इलाकों में ही नहीं, यह विवाद अब मंडला नगरपालिका की सीमा से बाहर जाकर अन्य जिलों में भी चर्चा का विषय इसलिए बन चुका है क्याेंकि मंडला नगरपालिका उपाध्यक्ष और दो अन्य पर महाराजपुर पुलिस एफआइआर दर्ज कर चुकी है।

यह था मामलाः

महाराजपुर थाना प्रभारी सुभाष बघेल ने बताया कि रिंकू कछवाहा बुधवार की सुबह सूरजकुंड से पुरवा तिराहा से झूला पुल की ओर आ रहा था। चूंकि यह मार्ग निर्माणाधीन है और जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन को प्रतिबंधित कर रखा है। इसके बावजूद रिंकू कछवाहा के इस मार्ग से गुजरने पर रोड ठेकेदार सोनू राजपूत ने आपत्ति जताई। तो रिंकू कछवाहा उससे विवाद करने लगा और फोन करके मंडला नगर से अपने साथियों को बुलवा लिया। मौके पर मंडला नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा एक अन्य साथी को लेकर पहुंचा और तीनों ने सोनू राजपूत के साथ जमकर मारपीट की। घायल अवस्था में साेनू काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांचः

एसडीएम मंडला पुष्पेंद्र अहाके ने बताया कि महाराजपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र ग्राम सकवाह में रोड ठेकेदार सोनू राजपूत से मारपीट के आरोपित मंडला नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, रिंकू कछवाहा एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना महाराजपुर में धारा 294, 324, 506 एवं 34 के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के कारण झूला पुल से पुरवा मार्ग को प्रतिबंधित किया गया है। जिस पर आवागमन को लेकर हुए विवाद में नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, रिंकू कछवाहा एवं अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोड ठेकेदार सोनू राजपूत से मारपीट की गई है। महाराजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

चुनाव में गर्मी की चुनौती- हर वोटर कतार पर छांव, पेयजल और हर बूथ पर कूलर की तैयारी     |     सीधी के रामपुर नैकिन में चर्चित संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के मास्टर माइंड के प्रकरण की अपील खारिज     |     थाना प्रभारी बनकर दवा विक्रेता से 10000 लूटने की कोशिश     |     प्रतिष्ठानों का संचालन विभागीय प्रविधानों व फायर सेफ्टी के साथ ही होगा     |     कूल बेड्स रखेगे पालतू को गर्मी में कूल-कूल, तीन डिग्री तक रखेंगे ठंडा     |     नगर में 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री के रोड-शो के संकेत मिले, समय मिलने का इंतजार     |     यूं मिले दिल से दिल… पढ़िए मप्र कैडर के दो युवा आइपीएस अधिकारियों की प्रेम कहानी     |     मेडिकल कॉलेज में डॉ नवनीत सक्सेना ने स्थाई अधिष्ठाता का पदभार संभाला     |     शिप्रा नदी में प्रदूषित जल मिलाने का विरोध, नाले के पानी में बैठे कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार     |     दो ने लिए नाम वापस, मैदान में 19 प्रत्याशी, हर केंद्र पर लगेंगी दो बैलेट यूनिट     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें