ब्रेकिंग
विवाह के शुभ मुहूर्त पर लगा ब्रेक! बस 2 दिन बाद लग रहा है खरमास, जानें 2026 में कब से बजेगी शहनाई, क... ब्राउन यूनिवर्सिटी में खूनी हमला! 2 की मौत, कई घायल, ग्रे मास्क और काले कपड़े पहने संदिग्ध कौन है? प... युद्धविराम के बीच इजराइल का 'बदला'! 7 अक्टूबर हमले का मास्टरमाइंड मारा गया, इजराइल ने किया हमास के स... प्रदूषण पर दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला! GRAP लागू होने के बाद क्या अनिवार्य होगा वर्क फ्रॉम होम? ... सीरिया में बड़ा हमला! घात लगाकर किए गए अटैक में 2 सैनिकों समेत मारे गए तीन अमेरिकी, ट्रंप ने ISIS को... मेसी विवाद पर राजनीतिक भूचाल! असम CM सरमा का बड़ा बयान- ममता बनर्जी को किया जाए अरेस्ट, कोलकाता में ... दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, अब 'नो एंट्री' में दिल्ली! स्कूल, ऑफिस, गाड़ियाँ... किन-किन चीजों पर लगा... फडणवीस-शिंदे ने हेडगेवार-गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि! अजित पवार की गैरमौजूदगी पर सवाल, क्या महाराष्ट्र... जौनपुर में दिल दहला देने वाली घटना! 'पत्नी और ससुराल वालों से परेशान', रेलवे कर्मचारी ने चलती ट्रेन ... पटना मेट्रो के लिए डबल खुशखबरी! PMCH तक दूसरी सुरंग भी तैयार, अब अंडरग्राउंड कॉरिडोर का काम तेज होगा...
टेक्नोलॉजी

नौकरी ढूंढ़ने में Google Pay करेगा अब आपकी मदद, जुड़ा ये नया फीचर

नई दिल्ली। पिछले दिनों आयोजित Google for India में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को भारतीय यूजर्स के लिए फ्रेंडली बनाते हुए हिंदी में वॉयस असिस्टेंस क्वेरी समेत कई फीचर्स को पेश किया है। कंपनी ने इस इवेंट में हिंदी के दबदबे और भारतीय यूजर्स द्वारा Google के प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बारे में बताया। इस समय भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी जा रही है। टीयर 1 और टीयर 2 शहरों के अलावा टीयर 3 शहरों में भी इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ रही है।

Google For India इस पांचवे एनुअल इवेंट में कंपनी ने पेमेंट सर्विस ऐप Google Pay में एक एंट्री लेवल Job Search फीचर ऑप्शन को जोड़ने की घोषणा की है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब Google Pay के जरिए भी जॉब सर्च कर सकेंगे। आपको बता दें कि Google Job Search फीचर्स को काफी पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब इस फीचर को Google Pay के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। Google जॉब सर्च फीचर आपको उन जॉब्स के ऑप्शन के बारे में बताता है जो आपके लिए है।

Google Pay में इस फीचर को इंटीग्रेट करने के बाद यूजर्स किसी भी पार्ट टाइम या फुल टाइम एंट्री लेवल जॉब को यहां से सर्च कर सकेंगे। Google ने बताया कि यह फीचर केवल बेसिक जॉब्स को सर्च करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही साथ यूजर्स इसके जरिए पार्ट टाइम जॉब भी सर्च कर सकेंगे। इसके लिए Google ने कई सारी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। Google Pay ऐप में इस फीचर को एक ऑप्शन के तौर पर जोड़ा जाएगा, जिसमें यूजर्स अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर सकेंगे। अपने प्रोफाइल में यूजर्स अपने एजुकेशन के साथ-साथ एक्सपीरियंस को भी लिख सकेंगे। इसके बाद इसे यूजर्स चाहे तो अपने CV की तरह डाउनलोड कर सकेंगे।

Google Pay में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से इस फीचर को इनेबल किया जाएगा, जो आपकी रूचि के हिसाब से जॉब का विकल्प प्रोवाइड करेगा। इसके अलावा ये आपको रेकोमेंडेशन भी देगा, जो आपको जॉब सर्च करने में और अप्लाई करने में मदद करेगा। कंपनी ने इसके लिए स्किल इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button