मुंबई: अश्लील फिल्म बनाने के मामले में शिल्पा शेट्टी के पति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरोपी राज कुंद्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.\। वहीं इस केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
दरअसल, मुंबई पुलिस ने दोनों अभिनेत्रियों को समन जारी किया था और पूछताछ के लिए तलब किया था। इसके खिलाफ दोनों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अग्रिम जमानत मांगी थी। हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस से कहा कि वह दोनों अभिनेत्रियों के खिलाफ 20 सितंबर तक कोई ठोंस कार्रवाई न करे।
शर्लिन ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था, ‘पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार और मीडिया रिपोर्ट्स मुझे कॉल/वॉट्सऐप/ईमेल कर रहे हैं, यह कहकर कि मैं आगे आकर इस बारे में कुछ कहूं। आप को बता दूं कि जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर ब्रांच को सबसे पहले इस मामले में बयान दिया, वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूं।’
बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 20 जुलाई को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दिया गया था।