जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ( National Executive Meeting) में दिल्ली स्थित ऑफिस में बड़ा फैसला लिया गया. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने पद छोड़ दिया है. जिसके बाद अब पार्टी की कमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सौंपी गई.

बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. साथ ही आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल थे. दरअसल पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. इसके बाद से ही पार्टी में नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी.