कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शनिवार को करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को जोर का झटका देते हुए पीएफ की ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 कर दिया था। यह बीते करीब चार दशक में सबसे कम ब्याज दर है। बैंकों में भी ब्याज दर 5.1 प्रतिशत हो गई है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। FD: 5.1%, PPF: 7.1%, EPF: 8.1% खुदरा मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत, थोक मुद्रास्फीति 13.11 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जनता को राहत देने की ज़िम्मेदारी क्या सरकार की नहीं है?’