देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जहां कई स्टार्टअप कंपनियां देश में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। देश में पहले से मौजूद ईवी स्टार्टअप्स की लंबी सूची में शामिल होने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओबेन बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप है, जिसने आज देश में अपना पहला ईवी प्रोडक्ट Oben Rorr लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरूआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) महाराष्ट्र है।
ओबेन देश में एक प्रीमियम बैटरी-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली कुछ कंपनियों में से एक बन गई है। Oben Rorr इस समय भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, लेकिन डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू होगी जबकि टेस्ट राइड मई 2022 में शुरू होगी।