पार्टी के लिए भीड़ जुटाने में रविदास समाज सबसे आगे फिर भी कार्यकारिणी में नही मिली जगहा
भाजपा इंदौर नगर कार्यकारिणी को लेकर संत रविदास समाज में रोष है। हाल ही में घोषित भारतीय जनता पार्टी की नगर कार्यकारिणी को लेकर संत रविदास समाज खासा नाराज है। क्योंकि इंदौर में 10 से 12 लाख लोग निवासरत है और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं। उसके बावजूद भी कार्यकारिणी में समाज को अनदेखा किया गया।
इंदौर भाजपा की नई नगर कार्यकरणी से समाज मे रोष सोशल मीडिया पर छेड़ी जंग लिखा भाजपा नगर की मुख्यधारा में ना जोड़ते हुए अन्य मोर्चा ,प्रकोष्ठों में मैं सम्मिलित कर लेते है। मोर्चा, प्रकोष्ठ भी वह की जिनका काम सिर्फ नाम का , इतना बड़ा समुदाय मालवा, निमाड़ संभाग में निवासरत होने के बाद भी रविदास समाज का आज तक कोई भी सांसद व विधायक नही है। समाज मे फैलता असंतोष कहि पुनः ज्वालामुखी बनकर ना फटे। आने वाले समय में पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव होने वाले हैं इन चुनावों में भी संत रविदास समाज की मुख्य भूमिका रहती है। 16 फरवरी को संत रविदास जयंती के पावन पर्व पर पूरे देश मे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने पंचायत, जिला स्तर पर कार्यक्रम किए थे जब भी पार्टी को भीड़ जुटाने की बात आती है तो संत रविदास समाज सबसे पहले खड़ा होता है समाज द्वारा संत रविदास जयंती पर इंदौर महानगर में एक बड़ी विशाल शोभायात्रा एवं क्षमावाणी पर्व का भी कार्यक्रम किया था जिसमें हजारों की संख्या में लोग गुरु जी का आशीर्वाद लेने यात्रा में सम्मिलित हुए थे भाजपा नगर कार्यकारिणी से पूरे संत रविदास समाज में आक्रोश है।