देश
J&K: गांदरबल में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी, सर्च ऑप्रेशन जारी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के कुलन इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
इस दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलाहल अभियान अभी जारी है।