ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
खेल

IND vs BAN 1st Test Day 3: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, शादमान 6 रन बनाकर आउट

इंदौर: भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने 493/6 पर अपनी पारी को घोषित कर दिया है। बांग्लादेश पर 343 रन की बढ़त के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 2 विकेट गंवाए 16 रन बना लिए हैं।

होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और मुश्फिकुर रहीम (43) और मोमिनुल हक (37) सहित कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 150 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। जहां इस दौरान मोहम्मद शमी ने 27 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं इशांत शर्मा, उमेश यादव और आर. अश्विन ने 2-2 झटके।

बांग्लादेश के 150 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी धीमी रही और मात्र 6 रन पर बनाकर ओपनर रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। वह अबू जयेद की गेंद पर लिटन दास के हाथों कैच आउट हुए। रोहित के बाद मैदान पर चेतेश्वर पुजारा की एंट्री हुई और उन्होंने ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ पहले दिन का खेल खत्म होने तक विकेटों को बचाते हुए टीम के खाते में 86 रन जोड़े। इस दौरान अग्रवाल ने 6 चौकों की मदद से 37 जबकि पुजारा ने 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाए।

पिच रिपोर्ट 

होल्कर के स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला गया है। वो है भारत और न्यूजीलैंड के बीच। इस मैच के दौरान भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी। विराट कोहली ने जहां 211 तो अजिंक्य रहाणे ने 188 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने अच्छी गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 299 तो दूसरी पारी में 153 रन पर सिमेट दिया था। ऐसे में पहले टेस्ट के दौरान रनों की बारिश होने की संभावना है।

शाकिब अल हसन की कमी भरना चुनौती 

उठापठक के दौर से गुजर रही बंगलादेशी टीम के लिए इस मैच में उसके स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी को भरना भी चुनौती होगा जिन पर फिक्सिंग की आईसीसी को जानकारी नहीं देने के मामले में दो वर्ष का बैन लगा है और उनकी अनुपस्थिति में मोमिनुल हक को कप्तानी सौंपी गई है।

जीतने पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में मिलेगी मजबूती

विराट की कप्तानी में भारत ने इस वर्ष अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से पराजित किया था जबकि वेस्टइंडीज दौर में मेजबान टीम को 2-0 से हराया है। भारत ने इस वर्ष टेस्ट प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है और अब बंगलादेश पर भी क्लीन स्वीप दर्ज करने का प्रयास करेगा। भारत के लिए इस सीरीज का परिणाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसके अंकों को भी प्रभावित करेगा, जिसमें वह अभी अन्य टीमों की तुलना में काफी मजबूत स्थिति में है।

प्लेइंग इलेवन :
 
भारत : मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा

बांगलादेश : इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, मेहदी हसन, तईज़ुल इस्लाम, अबू जैद, एबादत हुसैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button