दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है. 181 लोगों को ले जा रहा विमान बोइंग 737-800 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है और मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस हादसे में दो की जान बच गई, जिन्हें रेस्क्यू किया गया है. हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे.
दरअसल, मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया. बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई. विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया. जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 विमान बैंकॉक से वापस दक्षिण कोरिया आ रहा था.
हादसे के बाद आसमान में उठा आग का गुबार
#BREAKING An Image from the Crash Site of Jeju Air Flight 2216 at Muan International Airport in South Korea, showing the Tail of the Aircraft engulfed in Flame@fastnewsnet pic.twitter.com/PBNOEyx0DW
— Abdul khabir jamily (@JamilKhabir396) December 29, 2024
लैंडिंग गियर में समस्या के बाद हादसा!
बचाव दल ने यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाला है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में समस्या आने के बाद एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है.
साथ ही उन्होंने मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन और बचान के सभी प्रयासों के आदेश दिए. चोई सांग-मू को शुक्रवार को देश का अंतरिम नेता बनाया गया था, क्योंकि पिछले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग लगाया गया था.