पीएचई कर्मचारियों से मारपीट करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस

उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जूना सोमवारिया में तीन बदमाशों ने मंगलवार को पीएचई कर्मचारियों व क्षेत्रवासियों के साथ मारपीट की थी। कर्मचारी क्षेत्र में वैध नल कनेक्शन देने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। बुधवार को सभी आरोपितों का पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपित कान पकड़कर चल रहे थे।
टीआइ गगन बादल ने बताया कि पीएचई ने बीते दिनों जूना सोमवारिया में अवैध नल कनेक्शन काट दिए थे। क्षेत्रवासियों की मांग पर पीएचई रुपये जमा करवाकर वैध कनेक्शन दे रहा है।
मंगलवार को पीएचई कर्मचारी शाकिर हुसैन निवासी जूना सोमवारिया, सुनील माली निवासी रंजीत हनुमान और राजेश सिंह पंवार निवासी इंदौर गेट काम कर रहे थे। उसी दौरान अजहर उर्फ अजहरिया, काला तथा शेरू उर्फ शेरिया ने सभी के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
इससे कर्मचारी मौके से जान बचाकर भाग निकले थे। बदमाशों ने नगर सैनिक के पुत्र इस्माइल खान व उसकी पत्नी मां आयशा बी और मामा रफीक के साथ भी जमकर मारपीट की थी।
बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका क्षेत्र में जुलूस निकाल दिया। बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के घरों के भी अवैध नल कनेक्शन काट दिए गए थे। इस कारण वह काफी नाराज थे। कनेक्शन देने के लिए गए पीएचई कर्मचारियों को देखकर उन पर हमला कर दिया था।