ब्रेकिंग
नक्सल प्रभावित बीजापुर में एसआईआर, पहुंचविहीन गांवों में प्रशासन की टीम नशीली पदार्थ बेचने वालों को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की चेतावनी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना क्या है, जानिए किस नगर निगम में कितने विकास कार्य राइस मिल और पोहा मिल का होगा स्टॉक वेरिफिकेशन, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश गांव के विकास में बाधा बन रहा पंच, सरपंच समेत ग्रामीणों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की बस्तर में नक्सली मना रहे पीएलजीए सप्ताह, आईजी की चेतावनी, माओवादियों के सामने अब एक विकल्प छत्तीसगढ़ में बिन बारिश के कीचड़, स्कूली बच्चों और लोगों को हो रही भारी परेशानी सड़क पर मौत बनकर दौड़ी फॉर्च्यूनर, साइकिल सवार बच्चे की मौत , परिवार मांग रहा इंसाफ चार कदम चलने पर पैसा डबल करने का झांसा, अनोखी ठगी के बाद आरोपी फरार चिड़िया चुग गई खेत की झांकी लेकर पहुंचे कांग्रेसी, मंत्री बोले भूले सदन की मर्यादा
मध्यप्रदेश

अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित ऐसे करें चेक

महू। अग्निवीर तथा नियमित कैडर आन लाइन लिखित परीक्षा ( Agniveer Bharti written examination ) का परिणाम भारतीय सेना ( Indian Army ) द्वारा रविवार को घोषित किया गया। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विजय सिंह ने बताया कि विगत माह मालवा अंचल के उम्मीदवारों की अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Recruitment Scheme) के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परिणाम रविवार शाम को घोषित किया गया है।

चयनित उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कर्नल विजय सिंह ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को आगामी कुछ दिनों में फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उम्मीदवार यदि फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में फिट होते हैं तो उन्हें अग्निवीर योजना के तहत भारत के अलग-अलग सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

सेना भर्ती कार्यालय के मेजर सुनील सिंह ने बताया कि चयनित उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट की तैयारी अभी से प्रारंभ करें। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने चयनित उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार के बिचौलियों के माध्यम से फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के लालच में ना आएं । भारतीय सेना की अग्निवीर योजना की भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी है।

Related Articles

Back to top button