देश
केरलः वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो, बोले- मुझे BJP और PM मोदी से कोई उम्मीद नहीं

वायनाडः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे उनसे और उनकी पार्टी भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है कि वे देश या केरल के लिए कुछ करेंगे। राहुल ने कहा कि ये लोग गुस्से और नफरत की राजनीति करते हैं। लोकसभा चुनाव अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राहुल का आज केरल में तीसरा दिन है।
यहां रोड शो करते हुए राहुल लोगों के बीच पहुंचे। वायनाड से राहुल को भारी मतों से जीत हासिल हुई है। इससे पहले शनिवार को भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव जीता। राहुल ने कहा कि हम उनकी नफरत का जवाब सच्चाई, प्रेम और स्नेह से देंगे।