ब्रेकिंग
जीवन में भूल से भी न करें ये 4 काम, बढ़ता है कर्ज का बोझ! मुकेश अंबानी की ‘चांदी’, Jio ने इस मामले में Airtel और Vi को पछाड़ा उचित रंगों के इस्तेमाल से सही कर सकते हैं अपने घर का वास्तु…जानें कौन से रंग लायेगें घर में पॉजीटिवि... भागे-भागे फिर रहे हाफिज सईद और मसूद अजहर, मौत से बचने के लिए बिल में घुसे चौसा से लेकर तोतापरी तक, जानिए भारत में मिलने वाले आमों के नाम की दिलचस्प कहानियां इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल कर रहे बड़े मैच की घनघोर तैयारी न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना बड़े स्टार वाली ये पिक्चर जीत गई सबसे बड़ी जंग मंडप पर रसगुल्ला खाकर दुल्हन बोली- मैं हाथ धोकर आई… फिर पता चला ऐसा सच कि गुस्से में दूल्हे ने फेंका... पत्नी और ससुराल वालों ने किया परेशान, पति ने होटल के कमरे में लगाई फांसी… भाई को भेजी वीडियो पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आदिल-आसिफ का घर
हरियाणा

गुरुग्राम में चलती कार पर गिरा साइन बोर्ड, ड्राइवर गंभीर घायल; तेज आंधी से हुआ हादसा

दिल्ली-NCR में शुक्रवार दोपहर 5 बजे के बाद से तेज हवाएं चली. इन हवाओं के कारण हरियाणा के गुरुग्राम से एक हादसे का मामला सामने आया है, जहां एक चलती कार के ऊपर नेशनल हाइवे अथॉरिटी का साइन बोर्ड गिर गया है. इस हादसे में गाड़ी बुरी तरीके से चकनाचूर हो गई है. वहीं, कार में मौजूद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुरुग्राम के बजघेडा के पास द्वारका एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना सामने आई है. एक सेल्टोस कार सवार व्यक्ति कहीं जा रही थी. इस दौरान उसकी कार पर भारी भरकम नेशनल हाइवे अथॉरिटी का साइन बोर्ड गिर गया. कार पर लोहे का भारी बोर्ड गिरने से कार चकनाचूर हो गई. साइन बोर्ड के गिरते ही अन्य कार सवार तुरंत रुक गए और उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. साथ ही कार में फंसे व्यक्ति को राहगीरों ने बहुत ही मेहनत से बाहर निकाला.

सिविल अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी होते ही नजदीकी थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहत-बचाव कार्य करते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे के दौरान काफी देर तक द्वारका एक्सप्रेस वे पर जाम लगा रहा था, जिसे पुलिस ने बाद में क्लियर करवा दिया है. घायल व्यक्ति को कई जगह चोटें आई हैं, जिसका इलाज डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी तक घायल की पहचान नहीं हो पाई है.

खंभे से टकराई थी कार

इससे पहले गुरुवार सुबह 4 बजे फरीदाबाद में हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी. अचानक सड़क पर जानवर आने से एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई थी. हादसे में कार सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक घायल हो गया था.

Related Articles

Back to top button