ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
टेक्नोलॉजी

भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, 8 हजार लोगों को मिली सजा

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव में भारत की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान या दूसरे देशों के 8 हजार लोगों को तगड़ा नुकसान हुआ है. भारत ने सिर्फ जमीनी और सैन्य मोर्चे पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल मोर्चे पर भी सख्त कदम उठाए हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत सरकार के निर्देश पर देश में 8,000 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया. ये जानकारी खुद X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने दी. ये सारे अकाउंट्स देश की सुरक्षा के लिए खतरा माने जा रहे थे. क्योंकि इनमें से कई अकाउंट गलत जानकारी, अफवाहें और भड़काऊ पोस्ट शेयर कर रहे थे.

क्यों उठाया गया यह कदम?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Indo-Pak तनाव को लेकर कई तरह की फेक जानकारियां फैलाई जा रही थीं. कुछ अकाउंट्स से फर्जी फोटो, वीडियो और युद्ध से जुड़ी अफवाहें फैलाई जा रही थीं. इससे लोगों में डर और गलतफहमियां बढ़ रही थीं.

भारत सरकार ने X को चेतावनी दी थी कि ऐसे अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद कंपनी ने ये कार्रवाई शुरू की. इस स्टेप से ब्लॉक किए गए अकाउंट भारत में शो नहीं होंगे और न ही भारतीयों की भावनाओं से खेल सकेंगे.

सावधान रहें

X और भारत सरकार दोनों ने लोगों से अपील की है कि वो केवल ऑफिशियल और भरोसेमंद सोर्स से ही जानकारी लें. किसी भी संदिग्ध पोस्ट, लिंक या फोटो को शेयर न करें.

इस कदम से साफ है कि भारत अब सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर भी देश की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.

इससे फ्रॉड गलत जानकारी फैलाने वाले लोगों पर रोक लग सकती है. किसी भी भड़काऊ मैसेज, वीडियो पर भरोसा ना करें और रिएक्ट बिलकुल ना करें. अगर आपको कोई ऐसी पोस्ट लगती है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें.

Related Articles

Back to top button