ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
देश

गाड़ी हटाने को तो कहा था, कार सवार ने ठेकेदार को घोंप दिया चाकू; हैरान कर देगी वजह

झारखंड की राजधानी रांची में रातू रोड फ्लाईओवर पर एक कार चालक ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने ठेकेदार पर चाकू से वार किया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है.घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रांची के रातू रोड फ्लाईओवर के नीचे माउंट मोटर गली के पास ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान नीरज कुमार नामक व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां पहुंचा और गाड़ी को वहां खड़ा करने लगा, जहां निर्माण का काम चल रहा था. यह देख काम करवा रहे ठेकेदार मुकेश कुमार ने उसे गाड़ी वहां से हटाने को कहा.

इतना सुनते ही कार चालक नीरज कुमार आग बबूला हो उठा. फिर उसने चाकू निकालकर मुकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें गंभीर हालत में रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुकेश के हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. फिलहाल पूरे मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले भी हो चुकी हैं चाकूबाजी की घटनाएं

साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें कि प्रदेश की राजधानी रांची में सरेआम चाकू बाजी किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इस घटना से कुछ दिन पहले रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीखान के पास आइसक्रीम और मिल्कशेक खिलाकर पैसे मांगने पर दिलखुश नामक दुकानदार को बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया था.

Related Articles

Back to top button