पाकिस्तान में भूकंप का जोरदार झटका, एक हफ्ते में तीसरी बार कांपी धरती

भारत पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान एक बार फिर दहल गया है. इस बार ये किसी भारतीय मिसाइल या ड्रोन से नहीं बल्कि प्राकृतिक भूकंप से दहला है. पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.6 से और गहराई 10 किलोमीटर तक बताई जा रही है. इस एक हफ्ते में ये पाकिस्तान में तीसरा भूकंप है.
इसी तरह सोमवार (5 मई) को भी भूकंप का झटका पाकिस्तान में लगा था. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. इस भूकंप का रिक्टर स्केल 4.2 तीव्रता का था. एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था, जिससे इसके बाद के झटकों की आशंका बनी हुई है.
लगातार आ रहे उथले भूकंप
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से उथले भूकंप आए हैं, जो 70 किलोमीटर से कम गहरे होते हैं. ये गहरे भूकंपों की तुलना में सतह पर ज़्यादा नुकसान पहुंचाते हैं, सतह से सिर्फ़ 10 किलोमीटर नीचे, भूकंपीय तरंगें कम दूरी तय करती हैं, जिससे भूकंप के केंद्र के पास तेज कंपन और विनाश होता है.
कहा स्थित है बलूचिस्तान?
बलूचिस्तान, संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत ईरानी पठार पर यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं. सिंध, पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर प्रांत दक्षिण एशिया में भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित है. इसलिए, यह क्षेत्र हिंसक भूकंपों के लिए प्रवण है, क्योंकि दो टेक्टोनिक प्लेटें आपस में टकराती हैं.