नम आंखों से दी गई फतेहवीर को अंतिम विदाई, शव देखकर बेहोश हुई मां

संगरूर: बोरवैल में गिरने के बाद मौत के मुंह में गए फतेहवीर सिंह को गांव भगवानपुरा में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। फतेहवीर के शव को चौपर के द्वारा चंडीगढ़ से भगवानपुरा लाया गया, जहां इकलौते बेटे को देखकर मां बेहोश हो गई। गांव शेरो के शमशानघाट में पिता ने बेटे को मुखाग्नि देकर आखिरी रस्में पूरी की।
डाक्टरों के मुताबिक 2 वर्षीय फतेहवीर सिंह को जब अस्पताल लाया गया तब तक उसका शरीर गल चुका था। अब फतेह का पोस्टमार्टम भी हो चुका है। इसलिए उसका अंतिम संस्कार जल्द ही कर दिया गया।
दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग गांव भगवानपुरा पहुंच कर सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसी बीच फतेह के परिवार ने लोगों को शांति बनाई रखने की अपील की है। परिवार का कहना है कि सरकार और प्रशासन ने फतेहवीर सिंह को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाई लेकिन कुदरत आगे किसी का ज़ोर नहीं चला, इसलिए वह लोगों से अपील करते हैं कि प्रदर्शन करके दूसरों को तंग न करें।