ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
टेक्नोलॉजी

भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर चीन की नजर, ऑनलाइन डिस्काउंट के नाम पर चल रहा ‘खेल’

ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग पोर्टल EasemyTrip के को-फाउंडर निशांत पट्टी का कहना है कि MakeMyTrip के तार चीन से जुड़े हुए हैं. मेक माई ट्रिप से टिकट बुकिंग पर भारतीय जवानों को अलग से डिस्काउंट दिया जाता है लेकिन डिस्काउंट के चक्कर में चीन हमारे भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर नजर रख रहा है जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंता का विषय है.

निशांत पट्टी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जवान चीन के स्वामित्व वाली कंपनी से ऑनलाइन डिस्काउंट रेट पर टिकट बुक कर रहे हैं.

उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि टिकट बुकिंग के दौरान मेक माई ट्रिप जवान से उनकी डिफेंस आईडी, तारीख और रूट की जानकारी लेता है. ऐसे में दुश्मन को इस बात का पता चलता है कि हमारे देश के जवाब कब और किस समय कहां उड़ान भरने वाले हैं.

बोर्ड मेंबर्स का चीन से ‘नाता’

ईज माय ट्रिप के चेयरमैन निशांत पट्टी ने अपनी बात को साबित करने के लिए पोस्ट शेयर करते वक्त स्क्रीनशॉट्स को भी अटैच किया है. उन्होंने कहा कि इस खामी को तुरंत ठीक करना चाहिए. निशांत पट्टी ने इस बात का भी दावा किया है कि मेक माई ट्रिप के 10 में से 5 बोर्ड मेंबर्स का चीन से सीधा संबंध है.

मेक माइ ट्रिप ने दिया जवाब

मेक माइ ट्रिप ने निशांत पिट्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए जवाब दिया कि मेक माइ ट्रिप एक भारतीय कंपनी है जो देश के सभी कानूनों और डेटा गोपनीयता का अनुपालन करती है. मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकमाईट्रिप न केवल एक गौरवशाली भारतीय कंपनी है बल्कि इसकी स्थापना भारतीयों द्वारा की गई है और इसका हेडक्वार्टर भी भारत में है.

25 से अधिक वर्षों से लाखों भारतीय यात्रियों को हम पर भरोसा है. निशांत पिट्टी ने कहा कि भले ही मेकमाईट्रिप ने आरोपों का खंडन किया है लेकिन जब बात देश की सुरक्षा की हो तब चुप रहना कोई विकल्प नहीं है.

Related Articles

Back to top button