ब्रेकिंग
पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा ईरान पर हमले में अमेरिका ने किया भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल? सामने आया सच ईरान-इजराइल वॉर के बीच खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़ हानिया आमिर ही नहीं, दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में शामिल हैं ये 3 पाकिस्तानी एक्टर्स जगन्नाथ रथ यात्रा से घर ले आएं ये खास चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी! एअर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी, बर्मिंघम से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट ईरान 5 साल में परमाणु देश बन जाएगा… अमेरिकी हमले के बाद ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी
हरियाणा

PAK हाई कमीशन, इफ्तार पार्टी और सीक्रेट टॉक… ऐसे खुली ISI की स्लीपर सेल ज्योति की पोल

हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. ज्योति हिसार की रहने वाली है और वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है. उसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है. इस चैनल पर उनके 37.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शनिवार (17 मई ) को ज्योति को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिली है. अब उसे 22 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. डीएसपी हेडक्वार्टर हिसार कमलजीत ने बताया कि कल पुलिस को जानकारी मिली थी, जिसके बाद हरीश कुमार की बेटी ज्योति को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और बीएनएस 152 के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि ज्योति का मोबाइल और लैपटॉप बरामद होने के बाद कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं. जिससे पता चलता है कि ज्योति पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेज रही थी.

दानिश ने ज्योति को इफ्तार पार्टी में बुलाया था

ज्योति के साथ एक और शख्स एहसान उर रहीम उर्फ दानिश का नाम भी सुर्खियों में आया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी दानिश के साथ ज्योति की काफी गहरी दोस्ती थी. दानिश ने ही उसे पाक एंबेसी में आयोजित इफ्तार पार्टी में बुलाया था. इस पार्टी का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो को खुद ज्योति ने ही रिकॉर्ड किया था जिसमें वो पार्टी के बारे में बता रही हैं.

पाक के खुफिया अधिकारियों के साथ ज्योति की मुलाकात

पार्टी में दानिश और उसके साथी ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से भी मिलवाया था. बताया जा रहा है कि दानिश भारत में रहते हुए यहां के खिलाफ साजिश रच रहा था. दानिश ही वो शख्स है जिसने वीजा दिलाकर ज्योति को पाकिस्तान भेजा था. ज्योति ने ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव किए गए एक PIO शाकिर उर्फ राणा शाहबाज़ से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स पर बातचीत की.

ज्योति और दानिश की मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद अब जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं. वीडियो में दोनों जिस खुशमिजाजी के साथ एक दूसरे से मिलते हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती थी. ऐसे में अब एजेंसियां इस दोस्ती की परत खोलने में लग गई हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने जिन पाकिस्तानी अधिकारियों को वापस पाकिस्तान भेजा था उनमें दानिश भी शामिल था. बताया जा रहा है कि ज्योति लगातार दानिश के साथ संपर्क में थी.ट

पाकिस्तान यात्रा के वीडियो किए शेयर

ज्योति मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें वो अटारी-वाघा बॉर्डर पार करती नजर आ रही है, साथ ही उसने लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए, बस का सफर करते हुए और पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू मंदिर कटासराज मंदिरका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा ने कमीशन एजेंटों के जरिए से पाकिस्तान का वीजा हासिल किया था. 2023 में उसने पाकिस्तान की यात्रा की थी. इसी दौरान वो दानिश के संपर्क में आई थी. दानिश दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) में तैनात था. ज्योति लगातार उसके साथ संपर्क में थी.

Related Articles

Back to top button