ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
उत्तरप्रदेश

यूरिन पिलाया, नंगे बदन पर खौलता पानी डाला… गर्लफ्रेंड से मिलने गया बॉयफ्रेंड, घरवालों ने हैवानियत की हदें की पार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्रेमिका से गुपचुप तरीके से मिलने पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के घर वालों ने बेरहम तरीके से पिटाई कर दी. पिटाई से लड़का बेसुध हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बताया है कि प्रेमिका के घर वालों ने पिटाई करते समय उसे पेशाब भी पिलाया. इसके बाद उसके गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई गई. पीड़ित प्रेमी का आरोप है कि प्रेमिका के घर वालों ने उसे बांधकर जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों की कैद से छुड़ाया था. इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सीतापुर के महोली के रहने वाले पीड़ित अतुल कश्यप ने बताया कि उसकी लोनार थाना क्षेत्र की रहने वाली सजातीय युवती से काफी समय से फोन पर बातचीत हो रही थी. वह दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. प्रेमिका ने हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के गांव स्थित अपने घर पर उसे मिलने के लिए बुलाया था. इसी बीच गुपचुप तरीके से प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी अतुल कश्यप को प्रेमिका के घर वालों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. पीड़ित ने बताया कि उन लोगों ने उसे घर के अंदर बांधकर सारे कपड़े उतरवाकर उसकी जबरदस्त तरीके से पिटाई की. पिटाई करते समय उन लोगों ने उसके शरीर पर गर्म पानी भी डाला था और गुप्तांग को चोट भी पहुंचाई. युवक ने बताया कि वह उन लोगों से लगातार छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वह नहीं रुके.

गर्म पानी डाला और पिलाया पेशाब

प्रेमिका के घर वालों के द्वारा बुरी तरीके से पिटे प्रेमी अतुल कश्यप ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह लगातार रहम की भीख मांग रहा था. इस दौरान वह लोग उसके ऊपर गर्म और खौलता हुआ पानी डाल रहे थे. उन लोगों ने उसे कई बार पेशाब भी पिलाया. उन्होंने कई घंटे तक अतुल की पिटाई की. इस दौरान अतुल कई बार बेहोश भी हो गया था. इसके बाद गांव वालों ने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

इसके बाद पुलिस ने अतुल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अतुल के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. पिटाई से पूरा शरीर नीला पड़ चुका है. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि छुपकर मिलने गए प्रेमी की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई से घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज कराया जा रहा है. पूरे मामले में तहरीर के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button