राष्ट्रवाद के साथ सामाजिक न्याय की कैमिस्ट्री… PM मोदी ने तय किया NDA का आगे का रोडमैप

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल अगले महीने पूरा होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 18 उपमुख्यमंत्रियों की रविवार को बैठक हुई. इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रस्ताव पास कर एनडीए की सियासी दिशा और दशा का नया खाका खींच दिया. इस तरह पीएम मोदी ने राष्ट्रवाद और सामाजिक न्याय की केमिस्ट्री के साथ एनडीए की आगे का रोडमैप तय कर दिया है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एनडीए शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. बैठक का मुख्य एजेंडा सुशासन को बढ़ावा देना और विभिन्न राज्यों में लागू की गई योजनाओं का आदान-प्रदान करना था. पीएम मोदी ने बैठक में डबल इंजन को सियासी रफ्तार देने के साथ राजनीतिक एजेंडे के अमलीजामा पहनाने का संदेश दिया.