ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
राजस्थान

जहां 3 मंत्री कर रहे थे कार्यक्रम, उसी होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी… जांच में छूटे पसीने

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हॉलिडे इन और रैफल्स होटल समेत दो आलीशान होटलों में बम होने की धमकियां मिलने के बाद खाली करा लिया गया. होटल में बम होने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में दोनों होटलों को खाली करा लिया गया. एक होटल में राज्य के तीन मंत्री मौजूद थे, जानकारी के बाद तीनों मंत्री ने होटल परिसर को छोड़ दिया. होटल हॉलिडे इन को मिली धमकी को जल्द ही एक झूठा मामला माना गया, क्योंकि बम और डॉग स्क्वॉड टीम की गहन तलाशी के बाद भी कोई विस्फोटक नहीं मिला.

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां के दो आलीशान होटलों को ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने के बाद तुरंत खाली करा लिया गया. धमकी मिलने के समय राजस्थान के तीन मंत्री एक होटल में थे. हॉलिडे इन होटल में बम की धमकी के बाद में झूठी निकली, जबकि रैफल्स होटल में सुरक्षा व्यवस्था की जांच चल रही थी.

होटल में मौजूद थे तीन मंत्री

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मंत्री केके विश्नोई और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक होलीडे इन होटल में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इसी दौरान होटल में बन होने की जानकरी ईमेल के जरिए मिली. जिसके बाद ये जानकारी मंत्री को दी गई. जिसके बाद होटल को खाली करा लिया गया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद मंत्री भी होटल परिसर को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए. वहीं बम और डॉग स्क्वॉड होटल की तलाशी में जुट गई

होटल में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेढम को धमकी के बारे में बताया गया और उन्होंने तुरंत लोगों को होटल खाली करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि तीनों मंत्री इसके तुरंत बाद परिसर से चले गए. अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) ललित शर्मा ने बताया कि बम और डॉग स्क्वॉड ने होटल की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button