ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
मनोरंजन

अमीषा पटेल की 5 बेस्ट फिल्में ओटीटी पर ढूंढ-ढूंढकर देखते हैं फैंस, आखिरी वाली ने हिला डाला था बॉक्स ऑफिस

2000 में कई नए एक्टर्स और एक्ट्रेसिस ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, उन एक्ट्रेसिस में एक अमीषा पटेल भी थीं. जिस फिल्म से अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अमीषा के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. अमीषा दिखने में भी खूबसूरत थीं और एक्टिंग भी अच्छी करती थीं. उन्होंने बैक टू बैक कई सफल फिल्में कीं लेकिन बाद में उनका करियर डाउन सा होने लगा था. इस साल अमीषा अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.

9 जून 1975 को मुंबई में जन्मीं अमीषा पटेल की मां आशा पटेल भी एक्ट्रेस रही हैं. इनके पिता अमित पटेल बिजनेसमैन हैं और इनके भाई अश्मित पटेल भी एक्टर हैं. अमीषा ने अमेरिका के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से 1997 में ग्रेजुएशन किया था और फिर मुंबई में मॉडलिंग करने लगी थीं. अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी सक्सेसफुली काम किया है. अमीषा पटेल ने वैसे तो अब तक कई फिल्में की हैं लेकिन यहां उनकी बेस्ट 5 हिंदी फिल्मों के बारे में बता रहे.

‘कहो ना प्यार है’

2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने, डायलॉग्स, कहानी सबकुछ लोगों ने पसंद किया था. खासकर लड़कियों को ऋतिक और लड़कों को अमीषा काफी पसंद आए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म कहो ना प्यार है का बजट 10 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 78.93 करोड़ था. ये फिल्म आप जी5 पर देख सकते हैं.

‘गदर: एक प्रेम कथा’

2001 में अमीषा पटेल की दूसरी हिंदी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बंटवारे के समय की कहानी को दिखाया गया था, जिससे एक प्यारी सी लव स्टोरी भी जुड़ी थी. सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा इस फिल्म में ओम पुरी, विवेक शौक, अमरीश पुरी और उत्कर्ष शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 18 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 132.60 करोड़ था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

‘हमराज’

2002 में रिलीज हुई फिल्म हमराज एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी जिसे अब्बास-मुस्तान ने बनाया था. इसमें अमीषा पटेल, बॉबी देओल और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे, जबकि जॉनी लीवर, दिनेश हिंगू, जीतू वर्मा, शीला डेविड और सुधीर जैसे कलाकार भी इसमें नजर आए थे. फिल्म की कहानी आखिर तक दर्शकों को बांधने में कामयाब होती है. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 14 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 28.14 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ और जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

‘भूल भुलैया’

2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे लेकिन अमीषा पटेल का भी अहम रोल था जो पूरी फिल्म में दिखाया गया था. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस सुपरहिट फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. अगर इसकी कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का बजट 32 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 82.35 करोड़ का कलेक्शन किया था.

‘गदर 2’

2023 में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म गदर 2 उस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. ये फिल्म 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट थी जिसकी कहानी वहीं से शुरू हुई थी जहां पहले वाली में खत्म हुई थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म गदर 2 का बजट 80 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 686 करोड़ था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button