ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
खेल

भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, आनन फानन में बुलाया गया 19 साल का गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. उनकी तेज गेंदबाजी इकाई पहले ही चोटों से परेशान थी, और अब जोश टंग भी चोटिल हो गए हैं. जोश टंग चोटिल होकर इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे. इस स्थिति में इंग्लैंड ने 19 साल के एक युवा तेज गेंदबाज को अपनी टेस्ट टीम में कवर के रूप में शामिल किया है.

इंग्लैंड की गेंदबाजी पर संकट

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ही कमजोर स्थिति में थी. उनके अहम तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसके अलावा, गस एटकिंसन भी जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में जोश टंग की चोट ने इंग्लैंड की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. टंग ने भारत ए के खिलाफ नॉर्थम्प्टन में खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में 20.3 ओवर में दो विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में केवल चार ओवर फेंकने के बाद वह असहज दिखे और मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी चोट की गंभीरता अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन इंग्लैंड ने जोखिम न लेते हुए एक युवा गेंदबाज बुलाने का फैसला किया.

इंग्लैंड ने इस युवा गेंदबाज को बुलाया

इंग्लैंड ने 19 साल के युवा तेज गेंदबाज एडी जैक को अपनी टेस्ट टीम में कवर के रूप में शामिल किया है. एडी जैक ने अभी तक सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, दोनों भारत ए के खिलाफ, और दोनों ही ड्रॉ रहे थे. नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने दो विकेट लिए थे. इतने कम अनुभव के बावजूद, इंग्लैंड ने इस युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया है, जो हैम्पशर के लिए खेलते हैं. जैक को अब क्रिस वोक्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इंग्लैंड की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिल सकता है.

वहीं, इंग्लैंड की टीम अब क्रिस वोक्स पर बहुत अधिक निर्भर है, जो हाल ही में चोट से उबरे हैं. लेकिन भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ एक चुनौती हो सकती है. दूसरी ओर, भारत की टीम अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के साथ इस सीरीज में दबदबा बनाने की कोशिश करेगी. फैंस की नजर अब 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट पर टिकी है, जहां इंग्लैंड की अनुभवहीन गेंदबाजी के सामने भारत की बल्लेबाजी का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button