ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
मनोरंजन

करिश्मा कपूर के Ex-हस्बैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते हुए आया हार्ट अटैक, चली गई जान

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुरुवार देर रात उनकी मौत की खबर सामने आई है. वो UK में थे. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान चली गई. वो पोलो खेल रहे थे, उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

संजय कपूर हॉर्स पोले खेल रहे थे. उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो घोड़े से नीचे गिर गए. उन्हें मेडिकल हेल्प दी गई, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. वो ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. हैरानी की बात ये है कि कुछ घंटे पहले ही संजय ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर रिएक्ट किया था.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर क्या कहा था?

गुरुवार को एअर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया था, जिसमें 242 लोग सवार थे. उस मामले पर दुख जाहिर करते हुए संजय कपूर ने X पर लिखा था, “अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के क्रैश होने की खबर भयानक है. मेरी प्रार्थना सभी प्रभावित परिवारों के साथ है. इस कठिन समय में उन्हें हिम्मत मिले.”

कब हुई थी करिश्मा कपूर संग शादी?

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों का रिश्ता लगभग 13 सालों तक चला था. हालांकि, फिर 2016 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. करिश्मा से अलग होने के बाद साल 2017 में संजय ने प्रिया सचदेव के साथ शादी की थी.

पिछले लगभग 8 साल से दोनों खुशी-खुशी जिंदगी गुजार रहे थे. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. संजय कपूर और प्रिया सचदेव का एक बेटा भी है, जिसका नाम Azarias है. उसकी उम्र अभी सिर्फ 7 साल है. शादी के एक साल बाद साल 2018 में Azarias का जन्म हुआ था. करिश्मा कपूर के साथ भी संजय के दो बच्चे हैं. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है और एक बेटा है, जिसका नाम कियान है.

Related Articles

Back to top button