ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
मध्यप्रदेश

सोनम के 2 प्लान होते कामयाब तो बच जाता राजा रघुवंशी… ऑपरेशन हनीमून में फिर नया खुलासा

देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी केस के पांचों आरोपी फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं. पुलिस के मुताबिक, राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड था और सोनम ने उसका साथ दिया था. बाकी तीन युवकों ने यारी-दोस्ती में राज का हत्या में साथ दिया था. लेकिन अब इस केस में ऐसा खुलासा हुआ है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. दरअसल, राज और सोनम ने शादी से पहले ही दो प्लान बनाए थे. अगर दोनों में से एक प्लान भी कामयाब हो जाते तो शायद राजा को अपनी जान न गंवानी पड़ती.

पुलिस के मुताबिक, शादी से पहले फरवरी में राज-सोनम ने प्लान बनाया था कि वो किसी अंजान महिला को ढूंढेंगे. ऐसी महिला जिसका हुलिया सोनम से मिलता जुलता हो. फिर उस महिला को मारकर जला देंगे. फिर उसकी डेड बॉडी सोनम की स्कूटी के पास छोड़ देंगे. इससे सभी को लगेगा कि सोनम की मौत हो गई है. फिर राज और सोनम वहां से कहीं भाग जाएंगे और शादी कर लेंगे.

ये प्लान फेल हो गया तो उन्होंने दूसरा प्लान बनाया. इसके मुताबिक, सोनम किसी पिकनिक स्पॉट में पानी में डूबने का नाटक करेगी. लोगों को लगेगा कि सोनम पानी में बह गई है. परिवार भी उसे मरा समझ लेगा. फिर राज-सोनम कहीं दूसरी जगह शादी करके अपनी दुनिया बसा लेंगे. लेकिन यह प्लान भी फेल हो गया. तब राजा को मार डालने का प्लान बनाया गया.

शादी से ठीक 11 दिन पहले राज, सोनम और राज के तीनों दोस्त एक रेस्टोरेंट में मिले. फिर मेघालय में कैसे राजा को मारा जाए, इसकी प्लानिंग की गई. इस प्लान में पांचों कामयाब तो हुए मगर उनका भंडाफोड़ हो गया. पांचों के कारण बेकसूर राजा को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा.

‘राज से ही करवा देता सोनम की शादी’

यहां राजा का उज्जैन में पिंडदान भी कर दिया गया है. सोनम का बड़ा भाई गोविंद भी जीजा के पिंडदान में शामिल हुआ. उसने कहा- राज और सोनम के अफेयर की मुझे जरा सी भी भनक नहीं थी. अगर पता होता तो मैं राज और सोनम की शादी करवा देता. या कहता कि राज के साथ ही भाग जा. कम से कम राजा की जिंदगी तो बच जाती. बहन की करतूत के कारण निर्दोष राजा ने अपनी जिंदगी गंवा दी. परिवार ने अपना बेटा खोया है. राजा मेरा भी काफी प्रिय था. मैं उसे बहुत मानता था. मैं उनके परिवार से हमेशा रिश्ता निभाऊंगा. बहन कातिल है तो उसे सजा जरूर दिलवाऊंगा.

सोनम का किया माफी के लायक नहीं

गोविंद ने बताया- सोनम आजाद ख्यालातों की लड़की थी, अगर शादी नहीं करनी होती तो साफ कह सकती थी. उसने जो किया है, वह माफ करने लायक नहीं है. उसने इंदौर ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश का नाम बदनाम कर दिया है.

Related Articles

Back to top button