ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
बिहार

विदा होते ही किडनैप हो गई दुल्हन, फिर पता चला ऐसा खुफिया सीक्रेट… दूल्हे राजा के उड़ गए होश

बिहार के कैमूर में एक दूल्हे के शादी के बाद ऐसा फटका लगा है जिससे वो सदमे में चला गया. पैसा भी गया और दुल्हन भी नहीं मिली. कुछ ऐसा ही हुआ दूल्हे राजा के साथ. दरअसल, वो लुटेरी दुल्हन गैंग का शिकार हुआ था. मामला चैनपुर का है. यहां शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर जा रहा था. साथ में कुछ रिश्तेदार भी थे. तभी उनकी गाड़ी को बीच रास्ते कुछ बदमाशों ने रोका. दूल्हे को लूटा और दुल्हन का किडनैप करके ले गए.

बाद में जब इस किडनैपिंग की सच्चाई सामने आई तो दूल्हा हक्का-बक्का रह गया. जानकारी के मुताबिक, NH-219 पर गेहुअनवा नदी के पास शुक्रवार रात को कुछ बदमाशों ने दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी रोकी. बदमाशों न सिर्फ जेवर और पैसे छीन लिए, बल्कि दुल्हन को भी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए.

पीड़ित दूल्हा पवन कुमार हरियाणा के पृथला गांव का रहने वाला है. उसे गिरोह के हाथों लुट जाने का पता तब चला, जब आसपास के लोगों से उसने बात की. हालांकि, लड़की से शादी कराने के एवज में इस गिरोह के सदस्यों ने पहले ही 1.10 लाख रुपए ले लिए थे. दूल्हे के जीजा सुरेश ने इस बारे में थाने में FIR दर्ज करवाई है.

13 जून को खरिगावां में हुई थी शादी

सुरेश ने बताया कि वह अपने साले पवन कुमार (दूल्हा), पत्नी सीमा देवी और पंडित रमन के साथ शादी रचाने के लिए चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगावां में देर शाम आया था. चैनपुर प्रखंड के ही एक गांव की लड़की से शादी करने की बात फोन पर तय हुई थी. शादी की डेट 13 जून और जगह खरिगावां निर्धारित हुई. उन्होंने दुल्हन के लिए हाटा शहर से कपड़े, शृंगार की सामग्री, फल, और मिठाई की खरीदारी की थी. दुल्हन को गिफ्ट में देने के लिए आभूषण हरियाणा से ही लाए थे.

लुटेरी दुल्हन गैंग से पड़ गया पाला

शादी की रस्म शुरू होने से पहले लड़की के परिजनों ने उनसे 1.10 लाख रुपए लिए. फिर दूल्हा पक्ष ने बरनेत में लड़की को जेवर सहित अन्य सामान चढ़ा दिए. एक घंटे में ही शादी हो गई. दूल्हे के जीजा ने बताया- लड़की पक्ष के लोगों ने फिर ऑटो मंगाकर दुल्हन के साथ उन्हें पंडित दीनदयालय उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना कर दिया. लेकिन, वो जैसे ही तीन किलोमीटर दूर पहुंचे, कुछ बदमाशों उन्हें लूट लिया और दुल्हन को भी अपने साथ ले गए. उन्हें बाद में पता चला कि वो लोग शादी करवाने के नाम पर लुटेरों का गिरोह संचालित करते हैं.

Related Articles

Back to top button