ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
देश

देशभर से लोगों ने पत्र भेजकर सेना के प्रति जताया सम्मान और बढ़ाया उत्साह, Indian Army ने ऐसे दिया जवाब

सीमा पर पड़ोसी मुल्कों से मिल रही लगातार चुनौती के बीच भारतीय सेना सजग प्रहरी के रूप में देश की हिफाजत में लगी रहती है. सेना को यह प्रोत्साहन अपने वीर जवानों और देश के अनगिनत देशभक्तों से मिलता है. पिछले महीने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों के कई ठिकानों को निपटा दिया या फिर गहरी चोट दी. अब सेना ने एक वीडियो पोस्ट कर ऑपरेशन के दौरान फौज के प्रति अटूट समर्थन और गहरी प्रशंसा के लिए आभार जताया है.

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक वीडियो पोस्ट में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के प्रति अपना अटूट समर्थन, गहरी प्रशंसा और कृतज्ञता जताते हुए आम लोगों की ओर से लिखे गए पत्रों का एक संकलन उनके शब्द गर्व, लचीलापन और वीरता की स्थायी भावना झलकती है, ये सब हम सभी को प्रेरित भी करती है. भारतीय सेना हमेशा सम्मान और समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा में रहती है.”

सेना के प्रति इस तरह जताया सम्मान

सेना ने इस वीडियो में आम नागरिकों की ओर से भेजे गए पत्र को संकलित किया है, जिसमें लोगों ने सेना के प्रति अपना अपार समर्थन और श्रद्धा जताई. रुपेश हरिचंदर मैनकर की ओर से भेजे गए पत्र को सेना ने जाहिर किया, जिसमें वह कहते हैं, “मुझे कोई सैलरी, या कोई मुआवजा, कोई पहचान या प्रमाणपत्र नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ आपकी पहचान, यूनिफॉर्म और सेना के साथ देश के लिए लड़ने को लेकर अनुमति चाहिए.”

इसी तरह स्टेट्स सिविल सर्विस रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के चेयरमैन सूर्यानारायण ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 12 जून को भेजे अपने बधाई पत्र में कहा, “हम उत्तरी और पश्चिमी भारत में नागरिक और सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के सभी प्रमुखों को सलाम और बधाई देते हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था.”

थल सेना को आपके नेतृत्व पर गर्व

इसी तरह एक अन्य देशभक्त ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉक्टर हरिहरराम त्रिपाठी ने भी पत्र लिखकर कहा कि आपके सर्वोत्कृष्ठ सेवा के लिए शुभकामनाएं. भारत की थल सेना को आपके नेतृत्व पर गर्व है.

बिसाथी भरत ने भी पत्र के जरिए भारतीय सेना और उसके प्रमुख की तारीफ करते हुए कहा, “मैं सेना प्रमुख को भारत की रक्षा और संप्रभुता को बचाए रखने के लिए आपके अटूट समर्पण को लेकर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान हनुमान की तरह आप देश की सुरक्षा में डटे रहेंगे और साहस तथा बुद्धिमत्ता के साथ गाइड करेंगे. हम सभी भारत के लोग आपके साथ खड़े हैं.” सेना के प्रति प्यार, सम्मान और समर्थन जताने के लिए भारतीय सेना ने सभी का शुक्रिया अदा किया.

Related Articles

Back to top button