ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
राजस्थान

जयपुर में बदमाश ने पर्स खींचा, सड़क पर गिरी महिला; सिर में चोट लगने से कोमा में गई

राजस्थान की राजधानी जयपुर से लूट की कोशिश की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाइक सवार लुटेरा ने महिला से उसका बैग छीनने की कोशिस करते हुए उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना के दौरान सिर के बल गिरने से महिला कोमा में चली गई है. इस पूरी घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए लूट की कोशिश करते हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपी ने रेकी भी की थी.

जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके के निर्माण नगर कॉलोनी में एक महिला से बैग छीनने की कोशिश की घटना सामने आई है. रविवार शाम 7:30 बजे के करीब वंदना नाम की एक महिला बाजार से घर लौट रही थी. इस दौरान उन्होंने अपने सीधे हाथ में एक बैग पकड़ा हुआ था. इस बीच एक कार उनके पीछे-पीछे आ रही थी, जो कि उनसे थोड़ी ही दूरी पर रुक गई. करीब 10 मिनट की रेक के बाद एक बाइक सवार बदमाश ने महिला के हाथ से उनका बैग छीनने की कोशिश की.

हाथ-पैर और सिर में आई गंभीर चोटें

महिला ने अपना काफी जोर से पकाड़ा हुआ था. इसलिए वह छिनतई के दौरान बैग के साथ ही बुरी तरह से सड़क पर गिर गई. जिससे उनके हाथ-पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहचान नहीं होने से महिला करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही पड़ी रही और रात करीब 8:15 बजे पीड़िता को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई.

10 मिनट तक की रेकी

श्याम नगर थाना एसएचओ दलबीर सिंह ने बताया की बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम लगाई गई है जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे. करीब 10 मिनट तक रेकी करने के बाद बदमाश ने लूट की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहा. महिला ने बहुत ही अपना बैग पकड़ा हुआ था. इसलिए वह उसे छीन नहीं पाया, लेकिन वंदना संतुलन खोकर मुंह के बल सड़क पर गिर गई थी.

कोमा में पहुंची महिला

इससे उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है. महिला के सिर में दाहिनी तरफ खून के थक्के जमा हो गए हैं इसी वजह से वह कोमा में है. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश महिला से उसका बैग छीनने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी में हुई इस तरह की वारदात ने पूरी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button