ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
मध्यप्रदेश

टॉयलेट करने गया था राजा, पीछे से सोनम रघुवंशी ने किया इशारा… और टूट पड़े हत्यारे, ऑपरेशन हनीमून में खुला ये राज

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में राजा की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम और उसके दोस्त रोज नई बातें बता रहे हैं. उन्होंने शिलांग में वारदात वाली जगह पर बताया कि सब कुछ सोनम के एक इशारे पर हुआ था. दरअसल, शिलांग पुलिस ने मंगलवार को क्राइम सीन को री-क्रिएट किया था. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पिछले दिनों पूछताछ की गई थी. इसी के आधार पर क्राइम सीन री-क्रिएट किया गया. इस दौरान पुलिस को अलग-अलग कई जानकारियां मिलीं.

शिलॉन्ग के एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या के दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी. पोस्टमार्टम से पता चला है कि राजा की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी. उन्होंने बताया कि पार्किंग की जगह पर पहुंचने से ठीक पहले सोनम ने हत्या की साजिश में शामिल साथियों को इशारा किया था. तब राजा टॉयलेट करने के लिए गया था.

पुलिस के मुताबिक, सोनम का इशारा पाकर विशाल उर्फ ​​विक्की ने सबसे पहले राजा के सिर पर वार किया. के सिर से खून की धार निकलने लगी. उसके बाद आनंद ने और अंत में आकाश ने भी राजा पर जानलेवा हमला किया. हमला इतना घातक था राजा अधमरा हो गया और उसके पूरे शरीर से खून निकलने लगा. खून देख सोनम की चीख निकल गई और वो वहां से चली गई. हालांकि, उसके साथियों को अभी काम पूरा करना था. उन्होंने राजा के शव को खाई में फेंक दिया. इसके बाद वो वहां से फरार हो गए.

कहां से शुरू हुई थी कहानी?

मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ मेघालय के सोहरा हनीमून मनाने गए थे. इसी ट्रिप पर उनकी हत्या कर दी गई थी. हत्या की गुत्थी कई दिनों तक अनसुलझी रही. मामले में जांच के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी बयान जारी करना पड़ा. इसके बाद मेघायल पुलिस ने केस को सुलझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. हत्या के 17 दिनों बाद पुलिस हत्यारों का पता लगाने में सफल रही.

चौंकाने वाली बात ये थी कि इसमें हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम ने ही रची थी. इस साजिश में चार लोगों ने उसकी मदद की थी. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की. इस हत्याकांड में, राजा की पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाह और उसके दोस्त आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी शामिल थे.

पुलिस सभी आरोपियों को उस जगह लेकर गई जहां राजा की हत्या की गई थी. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

लव ट्राएंगल बनी वजह!

एसपी ने कहा कि अभी तक की जांच में लव ट्राएंगल को मकसद बताया गया है. हालांकि, जांच अधिकारी केवल लव ट्रायंगल को एकमात्र मकसद नहीं मान रहे हैं. वे अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी झरने के पास से बरामद कर लिया है. हथियार वहीं से बरामद किए गए जहां राजा का शव मिला था. सभी आरोपी वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं और जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button