ब्रेकिंग
दोस्त की पत्नी-साली और बेटी को लेकर भागा मौलाना… पहले पढ़ाया कलमा, फिर धर्मांतरण के बाद कर डाला कांड मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ… ‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड... मदरसों में मराठी नहीं हिंदुओं को कैसे खत्म करना है पढ़ाते हैं… भाषा विवाद पर भड़के नितेश राणे राजस्थान: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान? बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत
दिल्ली/NCR

बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों का क्या है हाल?

देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून भी जल्द ही दस्तक दे सकता है. लेकिन इससे पहले ही दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट है और बारिश के बाद से दिल्ली का मौसम भी सुहाना बना हुआ है. दिल्ली वालों को बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. अब अगले 3 दिल येलो अलर्ट और उसके बाद बारिश का पूर्वानुमान है. दिल्ली में 27 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है.

दिल्ली के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जून के महीने में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. IMD ने 23 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. अगले 6 दिन दिल्ली में आंधी चलने और बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो सकती है.

तेज हवाएं चलने की संभावना

वहीं 23 से 27 जून के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान इन राज्यों में कई स्थानों पर गरज, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है

राजस्थान में कैसा है मौसम?

मौसम विभाग ने 23 से 28 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं आज राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट है. अगले तीन दिन जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

23 से 26 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कई स्थानों पर आंधी चलने और बिजली कड़कने की संभावना है. इस दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में तेज बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज बारिश जारी रह सकती है. 23 से 28 जून को केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी बारिश का अलर्ट है. 23 से 26 जून के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं

देश भर में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहने का अनुमान है. अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान, पंजाब के कुछ और इलाकों, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली की कुछ जगहों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

Related Articles

Back to top button