ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
उत्तरप्रदेश

‘कार्यालय से बाहर जाइए…’ सपा सांसद इकरा हसन के साथ ADM का अभद्र व्यवहार, आरोप पर बैठी जांच

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. सांसद ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि एडीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. एडीएम ने कथित तौर पर इकरा हसन से कहा, कार्यालय से बाहर जाइए. इसी के बाद एडीएम पर आरोप लगाते हुए सांसद ने सहारनपुर के मंडलायुक्त को इसकी शिकायत की है.

पूरा मामला बीती 1 जुलाई का है. जानकारी के अनुसार, कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर की छुटमलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं. तभी दोपहर 1 बजे एडीएम से संपर्क करने पर पता चला की वो अभी लंच के लिए गए हुए हैं. लंच के बाद इकरा हसन करीब 3 बजे एडीएम के कार्यालय पहुंचीं.

क्या है पूरा मामला?

इकरा के साथ मौजूद छुटमलपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष को एडीएम ने किसी मामले में डांट दिया था. इकरा हसन ने जब बीच में हस्तक्षेप किया तो एडीएम संतोष बहादुर ने इकरा हसन को कथित रूप से अपने कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कह दिया. साथ ही यह भी कहा कि ये उनका दफ्तर है और वो कुछ भी कहने ओर करने के लिए स्वतंत्र है.

इकरा हसन ने ADM की शिकायत की

सपा सांसद इकरा हसन ने एडीएम की एक लिखित शिकायत सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल राय के साथ-साथ प्रमुख सचिव नियुक्ति से भी की है. इसके अलावा एक शिकायत पत्र लखनऊ भी भेजा गया है. सपा सांसद की ओर से की गई शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश डीएम सहारनपुर मनीष बंसल को दिए हैं.

ADM ने रखा अपना पक्ष

इकरा हसन की तरफ से मामले को उठाए जाने के बाद एडीएम संतोष बहादुर ने भी अपना पक्ष रखा है. एडीएम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, उन्होंने सांसद के साथ कोई भी अभद्रता नहीं की है, जो आरोप लग रहे हैं वो निराधार है.

मामले के सामने आने के बाद डीएम सहारनपुर मनीष बंसल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि के साथ सभ्यता से पेश आया जाए. वहीं, दूसरी तरफ मंडलायुक्त ने कहा, कैराना सांसद की तरफ से अभद्र व्यवहार की शिकायत की गई है. इस पर जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button