उत्तरप्रदेश
‘कार्यालय से बाहर जाइए…’ सपा सांसद इकरा हसन के साथ ADM का अभद्र व्यवहार, आरोप पर बैठी जांच

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. सांसद ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि एडीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. एडीएम ने कथित तौर पर इकरा हसन से कहा, कार्यालय से बाहर जाइए. इसी के बाद एडीएम पर आरोप लगाते हुए सांसद ने सहारनपुर के मंडलायुक्त को इसकी शिकायत की है.
पूरा मामला बीती 1 जुलाई का है. जानकारी के अनुसार, कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर की छुटमलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं. तभी दोपहर 1 बजे एडीएम से संपर्क करने पर पता चला की वो अभी लंच के लिए गए हुए हैं. लंच के बाद इकरा हसन करीब 3 बजे एडीएम के कार्यालय पहुंचीं.