भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद

लगातार दूसरे हफ्ते में भारत के खजाने को नुकसान पहुंचा है. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इन दो हफ्तों में 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा यानी करीब 53 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. इसका सबसे बड़ा कारण डॉलर इंडेक्स में तेजी और रुपए में गिरावट को माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. मौजूदा समय में डॉलर के मुकाबले में रुपया 86 के लेवल को पार कर गया है.
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अभी तक फाइनल नहीं हो सकती है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका लगातार ब्रिक्स देशों को टैरिफ लगाने की धमकी दे रहा है. जिसका हिस्सा भारत भी है. ऐसे में भारत के रुपए में कमजोरी का असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार में देखने को मिल रहा है. सेंट्रल बैंक लगातार रुपए को संभालने के लिए डॉलर खर्च कर रहा है.