भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए PM मोदी अपना रहे Cloud First दृष्टिकोणः कार्लसन

वॉशिंगटनः वर्ल्डवाइड पब्लिक सेक्टर, अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) की उपाध्यक्ष टेरेसा कार्लसन का कहना है कि भारत जैसे विशाल देश के लोगों की उम्मीदें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी नेता पर निर्भर हैं जो स्किल और डिजीटल परिवर्तन क्लाऊड प्रथम दृषिटकोण अपननाने का लक्ष्य रखे हुए हैं। इसके परिणानम स्वरुप PM मोदी का लक्ष्य करोड़ों लोगों को सशक्त बनाना है ।
कार्लसन जो भारत सरकार की डिजीटल बदलाव की प्राथमिकताओं का पता लगाने के लिए हाल ही में 2 बार भारत आ चुकी हैं, ने मोदी के फिर से सत्तरूढ़ होने का स्वागत किया है। कार्लसन जो AWS के CEO एंडी जेसी को सीधे रिपोर्ट करती हैं, ने आगे कहा कि मोदी जैसे नेता ये समझते हैं कि उन्हें परिवर्तन कार्यों और पर्याप्त आर्थिक विकास मॉडल्स की जरूरत है जिससे बदलाव लाया जा सकता है और इसका लाभ जनता को होगा।
कार्लसन ने AWS के पब्लिक सैक्टर समिट के इतर बताया कि सुरक्षित क्लाऊड प्रथम दृष्टिकोण अपनाना पूरी दुनिया की सरकारों के लिए प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि डाटा एक करंसी की तरह है क्योंकि इसमें सभी तरह की सूचनाएं व अवसर मौजूद हैं जो लोगों के जीवन पद्दति में वास्तविक अंतरला सकते हैं । बता दें कि AWS रिटेल महान अमेजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 2019 की पहली त्रिमाही में AWS ने 31 बलियन डॉलर की दर से सलाना राजस्व प्रापत किया जो वर्ष दर वर्ष 41 फीसदी अधिक है।
क्या है “क्लाउड-फर्स्ट”दृष्टिकोण
“क्लाउड-फर्स्ट” दृष्टिकोण के अंर्तगत नए आईटी प्रोजेक्ट, रिफ्रेश या रिप्लेसमेंट को प्राथमिकता दी जाती है । इससे जहां लोगों को नए रोजगार के अवसर मिलते हैं वहीं देश के विकास को भी नए आयाम मिलते हैं। “क्लाउड-फर्स्ट” के तहत सबसे प्रौद्योगिकी केे विकास को लक्षित किया जता है और फिर इसे बढ़ाने के लिए नेटवर्क में प्रबंधित किया जाता है।