रायपुर। धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित कालीचरण को सोमवार को रायपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा। 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। ठाणे में भी विवादित टिप्पणी पर मामला दर्ज है। जिस पर प्रोडक्शन वारंट में लेकर गई थी, इसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया। कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र में भी कई मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर कालीचरण के ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने केश डायरी की मांग की है। इसके बाद जमानत याचिका पर सुनाई होगी।
Breaking