ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
विदेश

सद्भाव का केंद्र: CDC चीफ डॉ. खैली ने BAPS मंदिर का दौरा किया, स्वामी दास ने UAE नेतृत्व का जताया आभार

अंतर धार्मिक सद्भाव और सांस्कृतिक समावेशिता के प्रति संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने वाले एक अहम कदम के रूप में सामुदायिक विकास विभाग (डीसीडी) के प्रमुख डॉक्टर मुगीर खामिस अल खैली ने 2 अक्टूबर (गुरुवार) को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अबू धाबी स्थित प्रतिष्ठित बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा किया. स्वामी ब्रह्मविहारी दास ने इस दौरान राष्ट्रपति अल नाहयान का आभार भी जताया.

स्वामी ब्रह्मविहारी दास ने इस विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और मंदिर का गहन भ्रमण कराते हुए प्रेम, शांति और सद्भाव की परियोजना के व्यापक दृष्टिकोण को भी साझा किया. यह दौरा संयुक्त अरब अमीरात के लंबे समय से चले आ रहे शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, अंतर धार्मिक संवाद और सामाजिक-सांस्कृतिक विविधता के दीर्घकालिक मूल्यों पर चर्चा के लिए एक सशक्त मंच बना, जो देश की वैश्विक छवि को सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में उभारता है.

स्वामी ने राष्ट्रपति अल नाहयान का जताया आभार

इस यात्रा के दौरान, स्वामी ब्रह्मविहारी दास ने संयुक्त अरब अमीरात के महामहिम राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के प्रति उनके अटूट समर्थन और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए गहरा आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने मंदिर के विकास के आगामी चरणों और अलग-अलग समुदायों के बीच आपसी सम्मान को बढ़ावा देने में इसकी बढ़ती भूमिका का भी जिक्र किया.

डॉक्टर अल खैली और उनकी टीम ने मंदिर को एकता के प्रतीक के रूप में अभिनंदित किया और इसकी उन सराहनीय कोशिशों की खुलकर तारीफ की, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों को साझा मानवीय मूल्यों का उत्सव मनाने हेतु एकत्र करते हैं.

सामुदायिक एकजुटता की भावना

सामुदायिक विकास विभाग (डीसीडी) प्रतिनिधिमंडल ने सामुदायिक एकजुटता को प्रोत्साहित करने और संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता एवं समावेशिता के दृष्टिकोण को बढ़ाने में मंदिर के सकारात्मक योगदान को मान्यता भी दी. यूएई के इस प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा बहुसांस्कृतिक अमीरात की संरचना में सामंजस्य और एकता को प्रोत्साहित करने के लिए आस्था-आधारित संस्थाओं और शासकीय संस्थाओं के बीच सहयोगी कोशिशों को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध करता है.

इससे पहले भी डॉक्टर मुगीर खामिस अल खैली इस बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा कर चुके हैं. नवंबर 2023 में डॉक्टर खैली ने मोहम्मद अल बलूशी और डीसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंदिर का दौरा किया था. मंदिर स्थल पर जाने से पहले, डॉक्टर खैली और स्वामी ब्रह्मविहारी दास ने एक साथ मिलकर दुनिया भर से आए लोगों द्वारा रखी गई ईंटों पर पुष्प वर्षा की, साथ ही शांति और सद्भाव के लिए उनकी प्रार्थनाओं का सम्मान किया.

Related Articles

Back to top button