Punjab में भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को नए Order जारी, पढ़ें…

फतेहगढ़ चूड़ियां: भारी बारिश के चलते स्कूलों को नए आदेश जारी हो गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अमृतसर राजेश शर्मा ने सीमावर्ती कस्बे से सटे विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टाफ को निर्देश दिए और उन्हें अपने स्कूल के रिकॉर्ड सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा क्योंकि पिछले कुछ हफ़्तों में जब बाढ़ का पानी स्कूल में घुसा था, तो रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त हो गए थे और भारी समस्याएं भी पैदा हुई थीं।
उन्होंने स्कूल स्टाफ को स्कूल की कंप्यूटर लैब में मौजूद कीमती सामान जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, यूपीएस आदि का भी ध्यान रखने को कहा ताकि आगामी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर सामान को समय से पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।
डीईओ शर्मा ने कहा कि फिलहाल पानी की स्थिति नियंत्रण में है और ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर हमें अपनी सुरक्षा के लिए पहले से ही व्यवस्था कर लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रावी नदी के साथ लगते निचले इलाकों जैसे नंगल सोहल और निसोके में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकारी हाई स्कूल नंगल सोहल, सरकारी प्राइमरी स्कूल निसोके और सरकारी मिडिल स्कूल निसोके (इन तीनों स्कूलों) में बारिश के मद्देनजर बीएसएफ के ठहरने के लिए उक्त स्कूलों में जगह बनाई गई है ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में समय रहते उससे निपटा जा सके।






