दहलाने वाली घटना: जज की कार को टक्कर मारने के बाद पुलिस से मारपीट, आरोपियों ने दी खुली चुनौती

राजस्थान के जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर रविवार रात उस वक्त हंगामा मच गया. जब न्यायाधीश के नंबर प्लेट वाली एक कार में सवार कुछ युवकों ने सड़क पर उत्पात मचा दिया. आरोप है कि चारों युवक नशे में धुत थे और उन्होंने नशे की हालत में गाड़ी से हंगामा किया. पहले उन्होंने एक फौजी की कार को टक्कर मारी. फिर पुलिस और फौजी से हाथापाई तक कर डाली.
उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले फौजी विजयवीर का कहना है कि उनके दादा जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार रात वह रेलवे स्टेशन से खाना खाकर लौट रहे थे. ओटीएस चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. हादसे में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना के बाद आरोपी कार सवार युवक बाहर निकले और फौजी से उलझने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की और धमकी दी.






