ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
हरियाणा

DGP के बेटे का ‘मौत से पहले का’ सनसनीखेज वीडियो! पिता पर लगाया पत्नी से अफेयर का आरोप, परिवार के 3 सदस्यों पर FIR दर्ज

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर (35) की पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. परिवार की ओर से पहले इस घटना को दवाई का ओवरडोज बताते हुए मौत करार दिया गया था. मगर अब पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू पर ही FIR दर्ज की गई है.

दरअसल, अकील का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था- मेरे पिता के मेरी पत्नी संग अवैध संबंध हैं. अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अफसर थे. वे साल 2021 में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे. इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. वो कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी रह चुके हैं।

इस मामले में शमशुद्दीन नाम के व्यक्ति ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत और अकील की एक वीडियो सौंपी थी, जिसको आधार बनाकर अब पंचकूला MDC थाना पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू व बेटी के खिलाफ धारा 103(1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया है. मोहम्मद मुस्तफा पर अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज हुआ है. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ भी षडयंत्र में शामिल होने का मामला दर्ज हुआ है.

अकील अख्तर का वीडियो

दरअसल, 16 अक्टूबर की देर रात अकील की पंचकूला में मौत हो गई थी. परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण उनकी मौत हुई थी. पंचकूला में जब अकील को अस्पताल लाया गया था, तब तक उनकी मौत हो गई थी. 35 साल के अकील मुस्तफा पंचाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील थे. इससे पहले, अकील का 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कह रहे थे कि परिवार के लोग उसकी हत्या करने के लिए साजिश रच रहे हैं. वीडियो में अकील ने कहा था कि उनके पिता और पत्नी के अवैध संबंध हैं.

डीसीपी ने बनाई एसआईटी

पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले शमशुद्दीन ने अकील की मौत को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. अब 20 अक्तूबर को हत्या का का मामला दर्ज कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि एसीपी रैंक अधिकारी की निगरानी में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है और एसआईटी इस मामले के हर पहलू की गहन जांच करेगी.

Related Articles

Back to top button