ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
हिमाचल प्रदेश

फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: ‘BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दिया

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव हुए. इनमें से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जीत दर्ज की, वहीं बीजेपी ने एक सीट हासिल की. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनसे संपर्क किया था और चौथी सीट के लिए सौदे की पेशकश की थी.

शनिवार (25 अक्टूबर) को पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा की तीन सीटें जीतने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा ‘मैं आभारी हूं कि हमारी पार्टी के सभी विधायक एकजुट रहे और हमारी पार्टी को सफलता मिली, एक को भी ये लोग तोड़ नहीं सके. कांग्रेस समेत अन्य दलों ने हमारा समर्थन किया’.

फारूक अब्दुल्ला ने समर्थन के लिए किया धन्यवाद

उन्होंने राज्यसभा चुनाव में एनसी उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), एआईपी और निर्दलीय उम्मीदवारों सहित सभी दलों का धन्यवाद किया. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं महबूबा जी की पार्टी, कांग्रेस और लंगेट एंव शोपियां के उन निर्दलीय उम्मीदवारों का शुक्रगुज़ार हूं जो हमारे साथ खड़े रहे’.

‘हम चौथी सीट भी जीत सकते थे, लेकिन…’

इसके साथ ही पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि अफसोस इस बात का है कि हम चौथी सीट भी जीत सकते थे, लेकिन कुछ अधूरे वादों के कारण ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि हम इससे निराश हैं, लेकिन चुनावों के दौरान ऐसी बातें होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि तीन सीटों पर जीत करने में हमारी पार्टी कामयाब रही.

‘BJP हमारे पास चुनाव न लड़ने का अनुरोध लेकर आई’

उन्होंने यह भी कहा, ‘ BJP हमारे पास चुनाव न लड़ने का अनुरोध लेकर आई थी, लेकिन हमने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि BJP ने उनसे संपर्क किया था और राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट के लिए सौदे की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि BJP ने कहा था कि चुनाव मत लड़िए, आप तीन सीटें रख लीजिए, लेकिन हमने मना कर दिया और कहा कि पार्टी मैदान में उतरेगी और वहीं इसका फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती थी कि नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ने से बचे, बदले में सीटों का समझौता हो. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने बीजेपी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और चौथी सीट पर भी चुनाव लड़ने का फैसला किया.

‘BJP को 7 वोट उपहार में देने का सवाल ही नहीं’

नवा-ए-सुबहा में पत्रकारों से बात करते हुए, फारूक अब्दुल्ला ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख और हंदवाड़ा से विधायक सज्जाद लोन के इस आरोप का भी खंडन किया कि एनसी ने BJP को सात वोट उपहार में दिए थे. उन्होंने कहा कि BJP को 7 वोट उपहार में देने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो हमारे उम्मीदवार को 21 वोट कैसे मिले?. वहीं उन्होंने एनसी और अन्य दलों के बीच किसी भी फिक्स मैच की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि हमेशा से आरोप लगते रहे हैं,हम आम लोग हैं हमें ऐसी बातों का सामना करना ही पड़ेगा.

अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य उच्च सदन में जम्मू-कश्मीर की आवाज़ उठाएंगे. उन्होंने कहा ‘आप देखेंगे कि वे कौन से मुद्दे उठाते हैं’. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है’.

3 सीटों पर NC और 1 सीट BJP ने दर्ज की जीत

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में तीन सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जीतीं वहीं एक सीट बीजेपी ने जीती. केंद्र शासित क्षेत्र बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार राज्यसभा चुनाव हुए थे. तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चौधरी मुहम्मद रमजान,सज्जाद किचलू और गुरुशरण (शमी) ओबेरॉय जीते हैं. वहीं एक सीट बीजेपी के सत शर्मा ने जीती है. शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती.

Related Articles

Back to top button