हिमाचल प्रदेश
फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: ‘BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दिया

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव हुए. इनमें से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जीत दर्ज की, वहीं बीजेपी ने एक सीट हासिल की. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनसे संपर्क किया था और चौथी सीट के लिए सौदे की पेशकश की थी.
शनिवार (25 अक्टूबर) को पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा की तीन सीटें जीतने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा ‘मैं आभारी हूं कि हमारी पार्टी के सभी विधायक एकजुट रहे और हमारी पार्टी को सफलता मिली, एक को भी ये लोग तोड़ नहीं सके. कांग्रेस समेत अन्य दलों ने हमारा समर्थन किया’.






